Yuzvendra Chahal playing online Chess Tournament during COVID-19 Lockdown. Chess master-turned-cricketer Yuzvendra Chahal went back to his old passion by headlining an online blitz event and said the sport taught him to be patient on the cricket field. A former national Under-12 chess champion India cricketer Chahal has the distinction of having represented the country.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के मैदान सूने पड़े हैं. महामारी की वजह से क्रिकेट पूरी तरह ठप हो चुका है. यही वजह है कि युजवेंद्र चहल ने शतरंज के टूर्नामेंट में एंट्री कर ली है. बता दें बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले युजवेंद्र चहल पहले एक शतरंज के खिलाड़ी थे.शतरंज मास्टर से क्रिकेटर बने युजवेंद्र चहल ने रविवार को चेस डॉट काम द्वारा आयोजित आनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी खेल ने उन्हें क्रिकेट के मैदान पर संयमित होना सिखाया.
#YuzvendraChahal #YuzvendraChahalChess #IndiaLockdown